अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर सख्त, दिए कारण बताओ नोटिस

रीवा, मप्र। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में जिले के विभिन्न विभागों के अवमानना संबंधी प्रकरण लंबित हैं, जिनकी समीक्षा कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।

  • लंबित अवमानना प्रकरणों की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर सख्त, दिए कारण बताओ नोटिस

बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला परियोजना समन्वयक, अधिकारी लोक निर्माण रीवा एवं मऊगंज, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रीवा, मऊगंज, सिरमौर, मनगवां, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रीवा, जिला पेंशन अधिकारी, एलडीएम, जिला आपूर्ति नियंत्रक, उपायुक्त आबकारी, सीईओ टोन्स हाइडल प्रोजेक्ट, ईई डब्ल्यूआरडी अपरपुर्वा तथा सीईओ जनपद मऊगंज, नईगढ़ी, गंगेव, हनुमना, रीवा, रायपुर कर्चुलियान, त्योंथर एवं जवा को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि बैठक में 20 प्रकरणों के जवाब प्रस्तुत किए जाने की जानकारी दी गई। शेष प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now