रीवा जिले का हाँथ ठेला कांड : बदहवाल सिस्टम की शर्मशार करने वाली तस्वीर

हनुमाना से आ रही एक तस्वीर ने सरकार के दावों पर जोरदार प्रहार किया है। एक बार फिर हाथ ठेले पर दिखा है सिस्टम। एक बुजुर्ग को न तो एम्बुलेंस कि सुविधा मिल पाई और न ही मदद , जिसकी वजह से बुजुर्ग अपनी बीमार
पत्नी को हाँथ ठेले पर लिटा अस्पताल लेकर पहुँचा। 

हनुमाना, रीवा। मानवता को शर्मसार करने वाला वायरल वीडियो रीवा जिले की हनुमाना तहसील का बताया जा रहा है। जिले के बदहवाल सिस्टम की शर्मशार तस्वीर ने सरकारी दावों को सिरे से झुठला दिया है। जानकारी के मुताबिक बीमार पत्नी को ठेले पर लिटाकर बुजुर्ग तक़रीबन 5 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचा। ये मंजर जिसके भी सामने आया, वो बस एक टक निहारता रह गया। आसपास से निकल रहे कुछ लोगों द्वारा बुजुर्ग से इसके पीछे कि वजह जानने कि कोशिश कि गई लेकिन हालात से मारे गरीबी से परेशान बुजुर्ग अपने दर्द में व्यस्त रहे। कुछ और लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो भी बनाया गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग हाँथ ठेले को धक्का मार रहे हैं जिसमें एक महिला लेटी हुई है।
हो सकता है कल तक शायद इस घटना को फैक्ट चेक के माध्यम से झुंठला भी दिया जाये लेकिन जिन लोगों के सामने से ये मंजर गुजरा है, उन्हें कैसे झुटलाया जायेगा ?

क्या जिले भर में गरीबों की मदद करने वालों की कमी हो गई है या फिर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ढोंग दिखाया जाता है।
एक तरफ प्रदेश सरकार के विधायक मंत्री दावा करते हैं कि सरकार गरीबों कि हितैषी है और दूसरी तरफ बदहवाल व्यवस्था कि चीखती तस्वीरें सरेआम सड़कों पर देखने को मिल जाती है।

एक नज़र
सवाल ये नहीं कि एम्बुलेंस कहाँ है , बल्कि सवाल ये होना चाहिए कि रास्ते में चलते फिरते जिन लोगों ने वीडियो बनाया क्या वो डीएम, एसडीएम, पुलिस, अस्पताल, 108 को फोन नहीं कर सकते थे ?
क्या अपने विधायक, सरपंच, नगर अध्यक्ष को इस पीड़ा से रुबरुं नहीं करवा सकते थे ?
और नेता जी लोग जरा ध्यान दीजिये , चुनाव आने वाला है। आपके स्कार्पियो फॉर्चूनर से इनका भला नहीं होने वाला। लेकिन अगर इनकी मदद आपने कर दी तो समझिये आपकी कितनी मदद हो जाएगी।
ऐसी समस्याओं से लड़ने के लिए आम जनता को भी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। आप लोग वीडियो बनाते हो , ठीक है बनाइये लेकिन साथ – साथ पीड़ित व्यक्ति को मदद पहुँचाने कि भी कोशिश करिये। हो सकता कल आप किसी समस्या में हों और लोग आपका ….

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now