त्योंथर रीवा, मप्र। कहते हैं अगर पुलिस अपने पर आ जाये तो बिना उसके मर्जी के परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसी कहावत को आज जानेह पुलिस ने साबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एक मुखबिर के अनुसार खबरा खुर्द में क्रेसर के पास से कुछ लोग नशे की अवैध खेप निकालने के चक्कर में थे , जिनके मंसूबों में पुलिस ने पानी फेर दिया है। मुखबिर की सूचना पर यूपी से बिक्री के लिए लाया गया तक़रीबन 10 किलो 980 ग्राम गांजा जनेह पुलिस ने पकड़ा और इस मामले में लिप्त प्रयुक्त बोलरो वाहन के साथ 4 आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया है।
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160
Post Views: 259