बैकुण्ठपुर बनाई गई उप तहसील, खुला कार्यालय

रीवा, मप्र। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में बैकुण्ठपुर को उप तहसील बनाया गया है। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि सिरमौर तहसील के बैकुण्ठपुर में उप तहसील कार्यालय खोला जाय। उप तहसील बैकुण्ठपुर में 28 पटवारी हल्कों में शामिल कुल 66 ग्राम शामिल रहेंगे। जिसमें कि 28 ग्राम पंचायतें व एक नगरीय निकाय समाहित उप तहसील कार्यालय नगर परिषद बैकुण्ठपुर के सामुदायिक भवन का एक कमरा व हाल होगा।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now