रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत सांव मोड के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे रीवा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो सेमरिया जा रही थी। जानकरी के मुताबिक जैसे ही स्कॉर्पियो सांव मोड के पास पहुंची, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसके वजह से पैदल जा रही महिला स्कॉर्पियो के चपेट में आ गई और रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई। हादसे के बाद आस -पास अफरा-तफरी मच गई।
सड़क पर घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर चालक को पकड़ लिए। जबकि वाहन पटलने के कारण चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसी बीच अन्य राहगीरों ने डायल 100 और चोरहटा पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंच गए है। खबर लिखे जाने तक 4.30 घंटे से रीवा-सेमरिया में आवागमन ठप है। मृतका के परिजन 50 लाख मुआवजा की मांग कर रहे है।
तक़रीबन 4 घंटे परिजनों ने किया रीवा-सेमरिया मार्ग पर चक्काजाम, 50 लाख मुआवजे की मांग