त्योंथर, रीवा। एक के बाद एक हादसे उठा रहे कई सवाल
बीती रात त्योंथर तहसील क्षेत्र के लिए काफी भयानक और दर्दनाक रही। जहाँ चंदई के पास हादसे में एक व्यक्ति की तो चाकघाट मंत्री चौराहे के पास हादसे में 3 गायों की दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन शासन – प्रशासन अभी भी ऐसे हादसों पर गंभीरता नहीं दिखा रहा।
पहली दुर्घटना
त्योंथर तहसील क्षेत्र के सीने से होकर निकलने वाली नेशनल हाईवे 30 में बीती रात खटिया निवासी शत्रुघन सिंह परिहार (अंशू) उम्र 26 वर्ष की अनजान वाहन से टक्कर होने की वजह से मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे की जानकरी रात में नहीं बल्कि सुबह लगी। बताया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा जब खड़े छतिग्रस्त ट्रक के पास पड़े व्यक्ति पर नज़र गई तो हड़कम्प मच गया। शायद मौके पर पहुँचे लोगों ने परिजनों को और पुलिस को भी जानकारी दी , जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया। लेकिन इस हादसे में कुछ और भी मामला होने का दवा किया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एफआईआर नामजद दर्ज हुई है। फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी।
दूसरी दुर्घटना
चाकघाट मंत्री चौराहे के पास बीती रात तक़रीबन बारह बजे के आसपास अनियंत्रित ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे आ जाने से ३ गायों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकरी के अनुसार ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर चावल की खेप ले जा रहा था। जानकारी के मुताबिक रॉंग साइड से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उक्त ट्रक चालक का नियंत्रण हट गया और ट्रक सीधे डिवाइडर में जा चढ़ा , जहाँ डिवाइडर में बैठी गायों में से ३ गाय ट्रक के चपेट में आ गईं और मौत हो गई।
एक नज़र
मनगवां से लेकर चाकघाट तक लगातार हो रहे हादसे कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही कि ओर इशारा करते हैं। जो शायद शासन – प्रशासन को दिख नहीं रही या फिर देखना नहीं चाहते। अगर चाकघाट से लेकर बघेड़ी तक ही एक पैनी नज़र डाली जाये तो वाहनों कि रफ़्तार देख कर अलग ही डर महसूस होगा। फिर चाहे ओ बस-ट्रक हो या कार या हो मोटरसाइकिल। अगर जल्द सड़क सुरक्षा मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो क्षेत्र के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा।
अगर आप भी क्षेत्र की इन समस्याओं से सहमत हैं , तो इसे शासन – प्रशासन तक पहुँचाने में हमारी मदद करें और जमकर शेयर करें। ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कमेंट जरूर करें।
अब आप भी अपनी क्षेत्रीय समस्या को लेकर हमारी फील्ड टीम से संपर्क कर सकते हैं।