नशा घर का नाश है : त्योंथर तहसील क्षेत्र के युवाओं ने संभाली कमान

जवा, रीवा। नशा मुक्त गांव बनाने के लिए आगे आए कुठिला गांव के युवा एवं समाजसेवी

नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर जनपद पंचायत त्योंथर के ग्राम पंचायत कुठिला के युवाओं ने दिखाया दम। पंचायत के कई युवाओं एवं समाजसेवीयों द्वारा गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए एक आवेदन थाना प्रभारी जवा गीतांजलि सिंह को सौंपा एवं व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस अधीक्षक रीवा एवं एसडीओपी डभौरा विनोद सिंह जी को भेज अवगत कराया। इससे पहले युवाओं द्वारा इस सन्दर्भ में ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच हिमांशु धर सिंह एवं समाज के शुभचिंतक वरिष्ठ लोगों से मिलकर नशा मुक्ति पर चर्चा की और आगे की रणनिति बनाई।

आख़िर क्यों चुप है “सरकार”

ग्रामीण अंचल में पांव पसार रहे “कोरेक्स माफिया”
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कुठीला में गुपचुप तरीके से अवैध महुआ शराब , कोरेक्स एवं अंग्रेजी शराब का व्यापार जोरों से चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से आए दिन गांव में चोरी , मारपीट , गाली – गलौज आदि होता रहता है। धीरे – धीरे विभिन्न कारणों से युवा पीढ़ी भी नशे की ओर खिंचती जा रही है। जिसकी वजह से नशे के व्यापर को रोकने के लिए गांव के कुछ वरिष्ठ लोग एवं युवा साथी मिलकर नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ने के लिए बागडोर अपने हाँथ में ले ली है।

एक नज़र
???? नशामुक्ति अभियान के तहत तम्बाकू के दुष्प्रभाव संबंधी जागरूकता कार्यशाला आयोजित
???? तम्बाकू की सामाजिक स्वीकार्यता को तोड़ने के लिए मानस पटल पर प्रहार आवश्यक है : @RewaCollector
???? कोरेक्स का शिकार बनकर युवा अपराध की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं : @SP_Rewa
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में नशामुक्ति अभियान के तहत तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन प्रतिषेध एवं नियंत्रण अधिनियम के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी थी। कार्यशाला में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग सीमित करने तथा नशे की राह में भटके लोगों को सही राह पर लाने के लिए विचार मंथन किया गया था। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए हमें विन्ध्य क्षेत्र की परंपरा और पृष्ठभूमि को ध्यान रखना आवश्यक बताया था। तम्बाकू की सामाजिक स्वीकार्यता को तोड़ने के लिए मानस पटल पर प्रहार करना आवश्यक है। जब समाज के सभी लोग यह मान लेंगे की तम्बाकू का उपयोग बहुत ही घातक है तभी अभियान सफल होगा। इस लिए रीवा जिले में नशामुक्ति अभियान को व्यापक जन अभियान बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – कमलेश शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।