जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने अमिलकी में धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित समिति प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से निर्धारित सामान्य औसत किस्म का धान ही खरीदें। किसानों को धान की तुलाई के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। किसानों से किसी भी स्थिति में अतिरिक्त राशि न लें। प्रत्येक बोरी में तौल के बाद टैग और एक्सटेंसिल अनिवार्य रूप से लगाकर उसमें किसानों के पंजीयन क्रमांक को दर्ज करें। किसानों को निर्धारित समय सीमा में उपार्जित धान का भुगतान कराएं। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कमिश्नर ने उचित मूल्य दुकान सिलपरा का भी निरीक्षण किया।




