किसानों को अधिकतम सात दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें – कलेक्टर

जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने करहिया मण्डी में सेवा सहकारी समिति खैरी क्रमांक एक के उपर्जान केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि किसानों से निर्धारित सामान्य औसत किस्म का धान ही खरीदें। जो किसान पहले धान लेकर आता है उसकी तौल पहले कराएं। किसानों से किसी भी स्थिति में अतिरिक्त राशि लेने की सूचना मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक बोरी में तौल के बाद टैग और एक्सटेंसिल अनिवार्य रूप से लगाकर उसमें किसानों के पंजीयन क्रमांक को दर्ज करें। किसानों को अधिकतम सात दिनों में उपार्जित धान का भुगतान कराएं। महाप्रबंधक सहकारी बैंक और उप‍ संचालक कृषि किसानों को समय पर भुगतान की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने मण्डी में भण्डारित 28 हजार क्विंटल धान का तत्काल उठाव और परिवहन कराने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित खरीदी केन्द्र प्रभारी ने बताया कि आज शाम से उपार्जित धान का परिवहन शुरू हो जाएगा। ट्रांसपोर्टर द्वारा इसके लिए 20 ट्रक उपलब्ध कराए गए हैं। निरीक्षण के समय एसडीएम अनुराग तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now