कमिश्नर बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आमजनता के आवेदनों की सुनवाई की। कमिश्नर ने राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड दो नरेन्द्र कुमार के पेंशन प्रकरण के संबंध में संभागीय पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए। कमिश्नर ने सेवानिवृत्त आयुर्वेद अधिकारी श्रीमती नीरजा शुक्ला के लंबित पेंशन प्रकरण के संबंध में संभागीय आयुष अधिकारी को निर्देश दिए। कमिश्नर ने बिजली विभाग के संविदाकार के लंबित बिल के भुगतान, सोहागी में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के आवेदन तथा डॉ विजय कुमार तिवारी के वेतन के आवेदन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 45




