कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ, ग्राम रोजगार सहायक तथा अन्य कर्मचारी मिलकर प्रयास करेंगे तो तीन दिन में मतदाताओं का लक्ष्य के अनुसार सत्यापन हो जाएगा। सभी बीएलओ के पास सत्तर प्रतिशत मतदाताओं की जानकारी उपलब्ध है जिससे मैपिंग की गई है। इन मतदाताओं से तीन दिन में गणना पत्रक प्राप्त कर उसे डिजिटाइज कराएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत सचिव गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन में बीएलओ को सहयोग करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चुनाव से भी महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा चार दिसम्बर से पहले शत-प्रतिशत कार्य अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी चार दिसम्बर तक केवल मतदाता सूची से जुड़ा कार्य ही करें। मतदाताओं का सत्यापन और गणना पत्रक डिजिटाइजेशन बीएलओ के साथ-साथ पूरी टीम की जिम्मेदारी है। गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की टीम सक्षम और सशक्त है। पूरे मन के साथ प्रयास करेंगे तो सत्यापन की हर बाधा दूर हो जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि जो मतदाता मैपिंग में शामिल हैं उनके गणना पत्रक बीएलओ स्वयं भरें। मतदाता अथवा उसके परिवार के किसी भी वयस्क सदस्य से इसमें हस्ताक्षर कराएं। फोटो अथवा आधार नम्बर सरलता से मिल जाता है तो दर्ज कर लें। यदि इसे मिलने में कठिनाई है तो परेशान न हों। गणना पत्रक में जो जानकारी भरना अनिवार्य है उसी पर ध्यान केन्द्रित करें। सूची में शामिल 40 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन सरलता से हो जाएगा। जो महिलाएं 2003 के बाद विवाहित हुई हैं उनके माता-पिता और दादा-दादी का नाम मायके की 2003 की मतदाता सूची से प्राप्त करें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ऐसी महिलाओं से संपर्क करके सत्यापन के लिए जानकारी संकलित कराएं। आगामी तीन दिनों में 70 प्रतिशत गणना पत्रक डिजिटाइज कराएं। प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन कम से कम 200 गणना पत्रक डिजिटाइज करेंगे तभी लक्ष्य पूरा होगा। एसडीएम तहसील कार्यालयों में गणना पत्रक डिजिटाइजेशन के लिए कम से कम 10 कम्प्यूटर आपरेटरों की टीम तैनात कर दें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक डिजिटाइजेशन का कार्य करें। ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, पंच तथा अन्य ग्रामीणों का भी इसमें सहयोग ले सकते हैं। तय समय सीमा में लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगाई गई है उनके जिला और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी मॉनीटरिंग करें। तैनात कर्मचारी यदि लापरवाही बरतता है तो तत्काल कार्यवाही प्रस्तावित करें।
बैठक में एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी तथा जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे ने गणना पत्रक भरने और डिजिटाइज करने की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। गणना पत्रक भरने के संबंध में विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम गुढ़ सुधाकर सिंह बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर बेक, डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा, डीपीसी विनय मिश्रा, तहसीलदार गुढ़, रायपुर कर्चुलियान एवं गोविंदगढ़, नायब तहसीलदार, परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




