आजकल के इस आधुनिक जीवन में मोबाईल भी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है जिसके कारण हर ब्यक्ति आज मोबाईल के बिना अपनी जिंदगी जीना अधूरा समझने लगा है यही कारण है कि आज हर ब्यक्ति दो रोटी कम खाता है लेकिन मोबाईल जरूर रखता है परन्तु कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मोबाईल चोरी का सिलसिला भी जोरों पर है इसी तरह जवा थाने में लोगों द्वारा कई मोबाईल चोरी होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है जिसमें से 09 मोबाइल थाना प्रभारी जवा की अगुआई में जवा पुलिस ने चोरी के मोबाइल बरामद कर पांच लोगों को सुपुर्द कर दिया है। जिसके कारण खोई हुई मोबाइल पाने वाले लोगों के चेहरे मे मुस्कान झलकने लगी और। खुशी से गदगद हो हो गए हैं तथा जवा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए काफी सराहना भी की है, साथ ही थाना प्रभारी जवा निरीक्षक कमलेश साहू ने लोगों को सजग और सतर्क रहने के लिए कहा है ताकि कोई भी व्यक्ति मोबाइल चोरी का शिकार न बने।




