अभियान चलाकर सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरण निराकृत करें – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक समग्र स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में कार्यालयों की साफ-सफाई कराने तथा अभिलेख व्यवस्थित करने के साथ लंबित प्रकरणों का सभी अधिकारी निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में सितम्बर माह में प्राप्त और 50 दिन से अधिक अवधि की सभी शिकायतों का अभियान चलाकर 7 दिवस में निराकरण कराएं। सभी जिला स्तरीय अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाएं तथा एल-1 अधिकारियों को लक्ष्य देकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। अधिकारियों द्वारा हर सप्ताह निराकृत प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण कराएं। सभी एसडीएम अनुभाग स्तर पर विभागों द्वारा निराकृत सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की मॉनीटरिंग करें। अपर कलेक्टर कलेक्ट्रेट कार्यालय से जुड़े विभागों, भू अर्जन, नजूल तथा कलेक्ट्रेट की अन्य शाखाओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में आदि सेवा केन्द्र की स्थापना कराएं। पोर्टल में आदि सेवा केन्द्र तथा आदि मित्र से जुड़ी जानकारी तत्काल अपलोड कराएं। इस अभियान में शामिल सभी गांवों की कार्ययोजना भी दो दिवस में अपलोड कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शासन द्वारा कफ सिरप के संबंध में जारी एडवाइजरी के अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। औषधि निरीक्षक के माध्यम से मेडिकल स्टोरों की जाँच कराएं। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में कम से कम पाँच मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी आईगॉट पोर्टल और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों, सीएम मॉनिट, सीएस मॉनिट तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य विभाग तथा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अटल वयवृद्ध योजना के तहत 13 से 18 अक्टूबर तक वृद्धजनों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच का अभियान चलाया जाएगा। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसके लिए लगाए जाने वाले शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में युवा उत्सव के लिए पात्र हितग्राहियों के पंजीयन तथा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now