बड़ी ख़बर : 8 आदतन अपराधियों को जिला बदर, चार अपराधियों को थाने में उपस्थिति के दिये आदेश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 8 आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 4 अपराधियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह संबंधित थाने में उपस्थिति के आदेश भी दिये हैं। जगतपाल सिंह उर्फ जगतपाल लोनिया निवासी जयस्तंभ कबाड़ी मोहल्ला रीवा, ललई शर्मा उर्फ सूर्यभान शर्मा निवासी सेमरिया, विजय पासी निवासी बेलौहन टोला रीवा, अमन मिश्रा उर्फ राक्स निवासी समानबांध गुलाब नगर रीवा, सानू उर्फ बाबा भट्ठी निवासी जालिम बाबा के पास बिछिया, नीरज माझी निवासी वार्ड क्रमांक 4 त्योंथर, सूरज प्रजापति निवासी चिरहुला मंदिर के पास रीवा तथा रामसुंदर उर्फ मुन्नू निवासी रैकवार पनवार को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। जबकि मोहम्मद शरीफ निवासी चिकान टोला रीवा, मंसूर मंसूरी निवासी कोपरेटिव बैंक के पीछे तरहटी रीवा, रहमान खान निवासी आशोक पेड़ के पास तरहटी रीवा एवं राजसिंह परिहार निवासी पुष्पराज नगर रीवा को एक वर्ष तक प्रत्येक सोमवार को संबंधित थाने में उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now