कमिश्नर बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जी तथा प्रभारी अपर मुख्य सचिव द्वारा ली गई संभागीय बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि संभागीय बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों और दिए गए सुझावों के संबंध में विभागीय निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करें। जो बिन्दु शासन स्तर से संबंधित हैं उनके प्रस्ताव भेजकर लगातार फालोअप करें। बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन में सभी अधिकारी तथ्यपूर्ण जानकारी दर्ज करें। जिला और संभाग स्तर की कोई भी कार्यवाही लंबित न रहे। सभी अधिकारी पालन प्रतिवेदन में अद्यतन जानकारी पोर्टल पर आज ही अपडेट कर दें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि 17 सितम्बर को संभाग की प्रभारी अपर मुख्य सचिव संभागीय बैठक के निर्देशों की समीक्षा करेंगी। बैठक से पूर्व सभी अधिकारी विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दें। बैठक में कमिश्नर ने गोड़ सागर सिंचाई परियोजना, सिंगरौली में स्टेडियम निर्माण, मैहर-उमरिया मार्ग में महानदी पुल के सुधार कार्य, त्योंथर फ्लो सिंचाई परियोजना तथा दौरी सागर बांध निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में गौ वन्य विहार अभ्यारण्य निर्माण के प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत कर दें। मैहर में माँ शारदा लोक निर्माण की व्यावहारिक कार्ययोजना बनाकर शासन द्वारा आवंटित राशि से निर्माण प्रस्तावित करें। चित्रकूट में भी वनवासी रामलोक निर्माण की कार्ययोजना में आवश्यक सुधार करके उसे पुन: प्रस्तुत करें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में वृहद रोजगार मेले में 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित करें। सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रतिदिन एक आवेदक से फोन से संपर्क करें। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं पर लंबित प्रकरणों तथा 100 दिन से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। सभी अधिकारी ई आफिस के माध्यम से ही पत्राचार करें तथा फाइलें भेजें। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास शशि श्याम उइके, चीफ इंजीनियर ऊर्जा प्रमा पाण्डेय, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री पीएचई महेन्द्र सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




