बड़ी खबर : ट्रक जप्त कर किसानों को वितरित की गई यूरिया खाद

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिले में निजी विक्रेताओं के यहां से अधिकारियों कर्मचारियों की निगरानी में खाद का विक्रय कराया जा रहा है। एसडीएम मनगवां संजय कुमार जैन द्वारा गतदिवस मनिकवार में खाद विक्रेता पवन गुप्ता का यूरिया से भरा ट्रक पकड़कर सड़क के किनारे ही किसानों को खाद का विक्रय कराया गया। इसी प्रकार मनिकवार में एक घर में अवैध खाद के भण्डारण की सूचना पर घर को सील किया गया। आनलाइन स्टाक का भौतिक सत्यापन के मिलान न होने पर संतोष ट्रेडर्स विड़वा को सील किया गया। जिले में खाद विक्रेताओं की दूकानों की जांच व खाद की उपलब्धता की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now