मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने पाँच पटवारियों की एक-एक वेतनृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित की है। फार्मर रजिस्ट्री एवं गिरदावरी में अपेक्षित प्रगति न होने पर पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई है। यशोदानंदन दीपांकर पटवारी हल्का हर्दिहाई, सौखीलाल कोल पटवारी हल्का कुशहा एवं अरूणेन्द्र कुमार पाण्डेय पटवारी हल्का हटवाचक्र की वेतनवृद्धि फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति न होने पर रोकी गई है। जबकि प्रदीप मिश्रा तत्कालीन पटवारी हल्का बहुती वर्तमान हल्का महौता एवं संतोष कुमार द्विवेदी पटवारी हल्का पैपखार की वेतनवृद्धि गिरदावरी न करने पर रोकी गई है।
Post Views: 137