जिले में 1052154 हितग्राहियों का ई केवाईसी हुआ अपडेट

खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित सभी हितग्राहियों के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों के 11 लाख 99 हजार 962 सदस्य राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज हैं। इनमें से 30610 अपात्र तथा मृत हितग्राहियों के नाम एम राशन मित्र पोर्टल से हटाने की कार्यवाही ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों द्वारा पूरी कर ली गयी है। अब तक 1052154 सदस्यों की ईकेवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा चुका है। शेष बचे हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेशन का कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। ई केवाईसी कराने के लिए उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन पीओएस मशीन के माध्यम से हितग्राहियों का ई केवाईसी अपडेट कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी भी ई केवाईसी अपडेट कर रहे हैं। एप के माध्यम से हितग्राही को स्वयं ई केवाईसी दर्ज कराने की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर तथा मोबाइल ऐप में भी ई केवाईसी अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है।

जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि 28 जून तक जिले में 10 लाख 52 हजार 154 हितग्राहियों की ई केवाईसी की जा चुकी है। यह कुल हितग्राहियों का 87.70 प्रतिशत है। जिसमें जनपद पंचायत गंगेव में 135374, जवा में 130443, रायपुर कर्चुलियान में 168350, रीवा में 169177, सिरमौर में 182590, त्योंथर में 124407 हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेट की जा चुकी है। नगरीय निकायों में नगर निगम रीवा में 68848, नगर परिषद डभौरा में 13376, बैकुण्ठपुर में 6078, चाकघाट में 5792, गोविंदगढ़ में 7149, गुढ़ में 9072, मनगवां में 7368, सेमरिया में 8700, नगर परिषद सिरमौर में 5939 तथा नगर परिषद त्योंथर में 9491 हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेट की जा चुकी है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now