जिले में 28 जून को 6.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में एक जून से अब तक 121.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक तहसील हुजूर में 139.3 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 92.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 184 मिलीमीटर, सिरमौर में 169.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 50 मिलीमीटर, सेमरिया में 150 मिलीमीटर, मनगवां में 112 मिलीमीटर तथा जवा में 78 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गयी। गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 33 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।
Post Views: 69