जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने पाँच लापरवाह ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत तालाब एवं डगवेल रिचार्ज निर्माण, मनरेगा योजना में श्रमिकों के नियोजन तथा आवास योजना के हितग्राहियों की ई केवाईसी में लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील नियम 1999 के प्रावधानों के तहत की गई है। सभी निलंबित ग्राम पंचायत सचिवों का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय जवा रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार श्री दरबारीलाल वर्मा सचिव ग्राम पंचायत लोहगढ़, श्री गोविंद प्रसाद गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत रमगढ़वा, श्री हीरामणि कोल सचिव ग्राम पंचायत देवरी, श्री भागवत प्रसाद त्रिपाठी सचिव ग्राम पंचायत बाबा की बरौली तथा श्री संतोष कुमार वर्मा सचिव ग्राम पंचायत पथरौड़ा को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
