जल गंगा संवर्धन अभियान का 30 जून को होगा समापन

रीवा और मऊगंज जिलों में 30 मार्च से शुरू हुए जल गंगा संवर्धन अभियान का 30 जून को समारोह पूर्वक समापन किया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभियान का समारोह पूर्वक समापन करें। प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर जल गंगा संवर्धन अभियान की उपलब्धियों की जानकारी दें। समापन समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, सांसदगण, विधायकगण, पंचायत पदाधिकारियों, नगरीय निकाय के पदाधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी। समापन समारोह में सराहनीय योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों तथा आमजनों को सम्मानित करें। अभियान के दौरान बनाई गई जल संरचनाओं को खसरे में दर्ज कराएं। अभियान के समापन के लिए पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम आयोजित करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जल गंगा संवर्धन अभियान की उपलब्धियों की रिपोर्ट अच्छे फोटोग्राफ और वीडियो के साथ तीन जुलाई तक जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसमें समापन समारोह के फोटो और वीडियो के विवरण भी शामिल करें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now