आंगनवाड़ी भर्ती : शहरी परियोजना में होगी रिक्त पदों पर भर्ती

महिला एवं बाल विकास विभाग की रीवा शहरी परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक पद तथा आंगनवाड़ी सहायिका के 10 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी ने बताया कि रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन सात जुलाई तक एमपी ऑनलाइन के पोर्टल चयन डॉट एमपी ऑनलाइन डॉट जीओभी डॉट इन में सात जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे। आवेदन पत्र के साथ अन्य दस्तावेज स्कैन करके आवेदन के साथ अपलोड करने होंगे। रीवा शहरी क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 29 में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक दो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका की भर्ती की जा रही है। वार्ड क्रमांक 42 में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक दो एवं चार, वार्ड क्रमांक 29 में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक दो और पाँच, वार्ड क्रमांक 38 में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक एक, वार्ड क्रमांक 16 में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक क्रमांक एक, वार्ड क्रमांक छ: में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक एक में, वार्ड क्रमांक 44 में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक तीन, वार्ड क्रमांक 13 में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक दो में आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती की जा रही है। इनके लिए उसी वार्ड की निवासी पात्र महिला आवेदन कर सकती हैं जहाँ भर्ती की जानी है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now