मऊगंज में योग दिवस के लिए नोडल अधिकारी तैनात

मऊगंज जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 21 जून को विश्व योग दिवस के कार्यक्रम सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी के योग दिवस उद्बोधन के सजीव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने योग दिवस कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। जनपद पंचायत मऊगंज तथा नईगढ़ी में कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम मऊगंज बीपी पाण्डेय को नोडल अधिकारी तथा सीईओ मऊगंज रामकुशल मिश्रा एवं सीईओ जनपद नईगढ़ी कल्पना यादव को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत हनुमना के लिए एसडीएम हनुमना श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत जगदीश सिंह राजपूत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले की तीनों नगर परिषदों के सभी वार्डों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सीएमओ मऊगंज महेश पटेल, सीएमओ नईगढ़ी हेमंत त्रिपाठी तथा सीएमओ हनुमना अरूण त्यागी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

       कलेक्टर ने कहा है कि सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों, महाविद्यालयों एवं कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में 21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित कराएं। सभी सीएमओ नगर के पार्कों तथा आसपास के पर्यटन स्थलों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करें। योग दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी निभाने वाली सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाएं भारत सरकार के पोर्टल योगा डॉट आयुष डॉट जीओभी डॉट इन योगा संगम पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें। सभी सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी योग दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम के आयोजन के बाद गुणवत्तापूर्ण फोटो और वीडियो के साथ योग दिवस का प्रतिवेदन आयुष डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर अपलोड कराएं।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now