संभागीय दलों ने जल गंगा संवर्धन अभियान में निभाई सहभागिता

संभाग के सभी जिलों में जारी जल गंगा संवर्धन अभियान की निगरानी के लिए कमिश्नर बीएस जामोद ने संभागीय अधिकारियों के 6 दल तैनात किए हैं। इन दलों द्वारा भ्रमण करके जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे जल संरक्षण के कार्यों का लगातार निरीक्ष्ज्ञण किया जा रहा है। दल क्रमांक 5 ने सतना जिले के बहेलिया घाट, रूहिया एवं ग्राम पंचायत पाल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र तथा बहेलिया घाट में संचालित गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान जल संरक्षण के लिए बनाए जा रहे खेत तालाब, अमृत सरोवर तथा रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया गया। दल में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री ऊर्जा प्रमा पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे। दल क्रमांक एक ने सतना जिले के रामपुर बघेलान नगर परिषद के वार्ड क्रमांक दो खनाई में तालाब के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित सीएमओ को तालाब के किनारे उचित सुरक्षा व्यवस्था करके पौधरोपण की सलाह दी गई। समीप की बस्ती में स्थित हैण्डपंप के सुधार के भी निर्देश दिए गए। इसके बाद दल ने सज्जनपुर में हैण्डपंप में बनाए गए रिचार्ज पिट तथा खेत तालाब का निरीक्षण किया। ग्राम नरसिंहपुर में खेत तालाब और अन्य जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया। दल ने बिरसिंहपुर नगर परिषद में शीतला माता तालाब तथा उड़ाई तालाब में कराए जा रहे गहरीकरण और साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इस दल में सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now