कलेक्टर को भेंट किया गया सेना के पराक्रम से जुड़े डाक टिकट का सेट

भारतीय डाक विभाग की ओर से भारतीय सेना के पराक्रम से जुड़े कई डाक टिकट जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल को कलेक्टर कार्यालय में डाक टिकटों का सेट तथा पवित्र गंगाजल भेंट किया गया। इस संबंध में अधीक्षक मुख्य डाकघर ने बताया कि डाक विभाग द्वारा भारतीय सेना के पराक्रम से जुड़े विभिन्न मूल्य वर्गों के डाक टिकट समय-समय पर जारी किए गए हैं। इसके साथ-साथ महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े डाक टिकट भी जारी किए गए हैं। आमजनता डाकतार विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकती है। डाक विभाग द्वारा जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना तथा ग्राम सुरक्षा ग्राम सुमंगल योजना लागू की गई है। बच्चों के लिए भी कई आकर्षक बचत योजनाएं डाक विभाग में उपलब्ध हैं। डाक विभाग द्वारा बैंकिंग का भी सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now