मुख्यमंत्री के दौरे के लिए कलेक्टर ने तैनात किए अधिकारी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 15 मई को रीवा जिले के जवा तहसील के दिव्यगवां में शासकीय कालेज भवन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री के दौरे में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट रीवा, हेलीपैड दिव्यगवां, लोकार्पण स्थल तथा आमसभा स्थल पर अधिकारी तैनात किए हैं। आयुक्त नगर निगम को हेलीपैड में अग्निशमन सेवा, सभा स्थल में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमजनों के बैठने, पेयजल आदि की जिम्मेदारी दी गई है। डीन मेडिकल कालेज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक उपकरणों के साथ मेडिकल टीम तैनात रखेंगे। मुख्य अभियंता विद्युत मण्डल को कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड में बिजली की आपूर्ति तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं महाप्रबंधक औद्योगिक विकास निगम को कार्यक्रम स्थल में मंचीय व्यवस्था, साउंड सिस्टम, जनरेटर एवं प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्धारित मानकों के अनुसार खाद्य पदार्थों के परीक्षण एवं सहायक संचालक उद्यान को कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड में साज-सज्जा की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रजेंटेशन तैयार करने तथा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की जिम्मेदारी दी गई है। दिव्यगवां में मंचीय कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर डॉ संदीप पाण्डेय करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सभास्थल में रंगोली निर्माण एवं कन्यापूजन की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के दौरे के लिए जनसंपर्क अधिकारी, सभी एसडीएम, सहायक आयुक्त आबकारी, तहसीलदार हुजूर तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now