रीवा : मुख्यमंत्री डॉ यादव दिव्यगवां में कालेज भवन का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 15 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा से सुबह 11.05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.25 बजे जवा तहसील के दिव्यगवां पहुंचेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव 47 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण तथा 2 करोड़ 75 लाख 29 हजार रुपए के दो कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दिव्यगवां में रीवा जिले को 50 करोड़ 73 लाख 79 हजार रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा 6 करोड़ 17 लाख 82 हजार रुपए की लागत से बनाए गए शासकीय भगवान बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन दिव्यगवां का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 93 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनाए गए भगवान बिरसा मुण्डा सामुदायिक भवन तथा विधानसभा क्षेत्र मनगवां में राष्ट्रीय राजमार्ग से तिवनी जंक्शन पर बनाए गए सिक्स लेन ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसकी लागत 14 करोड़ 85 लाख रुपए है। समारोह में 18 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सिरमौर-क्योटी नवीन सड़क तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाए गए 501 खेत तालाबों का लोकार्पण करेंगे। इनकी लागत 7 करोड़ 50 लाख रुपए है। मुख्यमंत्री डॉ यादव दो निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ 39 लाख 29 हजार रुपए की लागत के हाईस्कूल भवन अतरैला तथा एक करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे एसडीएम कार्यालय जवा का निर्माण कार्य शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री जी जिले में 5 एकड़ में प्रस्तावित मुनगा के वृक्षारोपण का भी भूमिपूजन करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now