जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। शासन द्वारा गेंहू उपार्जन के लिए 5 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेंहू उपार्जन की अंतिम तिथि समीप आने से खरीदी केन्द्रों में बड़ी संख्या में किसान आ सकते हैं। सभी खरीदी केन्द्रों में उपार्जित गेंहू का तत्काल उठाव कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने तत्काल उपलब्ध करा दें। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में उपार्जित गेंहू की स्टैगिंग कराएं जिससे अतिरिक्त स्थान उपलब्ध हो सके। जिन गोदामों में धान का भण्डारण है वहाँ से मिलर्स को मिलिंग के लिए धान का उठाव कराएं जिससे गेंहू का भुगतान किया जा सके। खरीदी केन्द्रों में उपार्जित गेंहू की गुणवत्ता की कड़ी निगरानी रखें। कलेक्टर ने जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक को किसानों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम गोदामों में भण्डारण के लिए गेंहू के पहुंचते ही तत्काल बिल जनरेट करें जिससे किसानों को भुगतान में किसी तरह की देरी न हो।
