भू अर्जन के प्रकरण तय समय सीमा में निराकृत करें – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भू अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भू अर्जन के प्रकरणों का तय समय सीमा में निराकरण करें। भू स्वामियों को मुआवजा राशि का वितरण करके संबंधित विभाग को निर्माण कार्य के लिए जमीन उपलब्ध कराएं। अर्जित की गई भूमि पर संबंधित विभाग का नाम खसरे में दर्ज करें। भू अर्जन के कारण किसी भी परियोजना के शुरू होने में देरी न हो। टमस समूह नलजल योजना की टंकियों तथा अन्य निर्माण कार्यों के लिए भू अर्जन पूरा कराएं। कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा-सीधी फोरलेन निर्माण के लिए आवश्यक जमीनों के प्रस्ताव प्रस्तुत कर मई माह तक टेण्डर की कार्यवाही पूरी कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि कई पुलों में एप्रोच रोड के लिए छोटी-छोटी जमीनों की आवश्यकता है। इनमें भू अर्जन की कार्यवाही करके एप्रोच रोड का निर्माण कराएं जिससे पुलों में आवागमन शुरू हो सके। त्योंथर सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना में जवा तथा त्योंथर में भू अर्जन के कई प्रकरण लंबित हैं। इन अनुभागों के एसडीएम भू अर्जन के प्रकरणों का निराकरण कर जल संसाधन विभाग को निर्माण कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराएं। एसडीएम जवा जल संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध राशि का किसानों को तत्काल वितरण कराएं। कलेक्टर ने भू अर्जन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर एसडीएम जवा एवं पटवारी चौखण्डी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में बेला-सिलपरा रिंग रोड, नईगढ़ी सिंचाई परियोजना, लोक निर्माण विभाग, सेतु विकास निगम, एनएचआई, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन तथा जल संसाधन विभाग से संबंधित भू अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now