युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के हितग्राहियों को हितलाभ देने तथा आपरेंटिसशिप मेले के आयोजन के उद्देश्य से युवा संगम कार्यक्रम का जिला मुख्यालय में वृहद आयोजन किया गया। शासकीय आईटीआई परिसर में आयोजित मेगा जॉब फेयर में 106 युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर पर प्राप्त हुए। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने जानकारी दी कि मेगा जॉब फेयर में 8 कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान किये गये। जिले में 129 युवा पंजीकृत हुए जिनमें से 106 युवाओं को चयनित किया गया।
रोजगार मेले में पीजी टेक्नोप्लास्ट प्रा.लि. सूपा अहमद नगर महाराष्ट्र में 4, बैक्सी लिमिटेड विभाड़ी राजस्थान में 18, टाटा मोटर ऑटो मोबाइल कंपनी गुजरात में 13, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर में 13, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा में 18, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा में 4, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पुणे में 13 तथा एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में 23 युवाओं का चयन किया गया।