लोक सेवा दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों से कहा कि शासन व हितग्राहियों की अपेक्षाओं में खरे उतरें तथा लोक प्रशासन में अपना उत्कृष्ट योगदान दें। कलेक्टर ने लोक सेवा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अधिकारियों की तत्परता, कार्यक्षमता सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में दिखाई देती है। लोक सेवाओं को सशक्त करें तथा विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि कार्यालय में समय दें तथा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं को गति दें और बेहतर कार्य करते हुए राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दें।
Post Views: 145




