प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल से भिड़े अंनशन मैन कामरेड लालमणि त्रिपाठी, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण : लालमणि त्रिपाठी

जिला पंचायत रीवा सदस्य वार्ड नं. 15 के सदस्य का० लालमणि त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बातया कि जिले के प्रभारी मंत्री आदरणीय प्रह्लाद पटेल आज 17 अप्रैल 2025 को जिला योजना समिति की बैठक लेने हेतु रीवा पधार रहे हैं। सभी को मालूम है कि जिला योजना समिति विधायक सांसद के अलावा जिला पंचायत सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए जो दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर जिला पंचायत सदस्यों को जिला योजना समिति बैठक में शामिल नहीं किया जाता

अपनी बातों को लेकर ध्यान आकृष्ट करा कर अपनी बात रखने की कोशिश की जाती है। जब योजना मंडल समिति का गठन आज दिनांक तक नहीं किया गया तो जिला योजना मंडल की बैठक प्रभारी मंत्री द्वारा कैसे की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा न किया जाए, अगर हम लोगों को जिला योजना समिति की बैठक में शामिल नहीं किया जाता है तो हम लोग प्रभारी मंत्री का विरोध कर प्रदर्शन करने पर मजबूर हागें। जबकि सभी को मालूम है कि जिला योजना समिति में सभी निर्माण कार्यों सहित कार्यों की कार्य योजना बनाई जाएगी। श्री सिंह ने जिला पंचायत रीवा के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर प्रदेर्शन को कामयाब बनायें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now