कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश के लिए आवेदन आज तक आमंत्रित

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का संचालन किया जा रहा है। इसमें शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को कक्षा सातवी और कक्षा नौंवी में प्रवेश का अवसर दिया रहा है। इसके लिए आवेदन 15 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में कन्या शिक्षा परिसर में जमा किए जा सकते हैं। इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए कक्षा सात में 19 सीटें तथा कक्षा 9 में 16 सीटें रिक्त हैं। आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र, हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन, समग्र आईडी, पासपोर्ट आकार की 6 फोटो तथा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र एवं पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति तथा अपार आईडी प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसकी प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कन्या शिक्षा परिसर रीवा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में मेरिट सूची के आधार पर छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now