संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ी केन्द्र में कराई गोद भराई

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 अप्रैल से पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य रक्षा, सुपोषण और साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी ने पोषण पखवाड़े के दौरान गत दिवस सिंगरौली जिले का भ्रमण किया। संयुक्त संचालक ने देवसर बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी केन्द्र नौढ़इया में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। उन्होंने महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से स्वास्थ्य जाँच कराएं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार उचित पोषण आहार तथा आयरन की दवाएं नियमित रूप से लें। माता स्वस्थ रहेगी तो उसका शिशु भी स्वस्थ रहेगा। गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल अस्पताल जाकर डॉक्टरों से उचित सलाह लें। आंगनवाड़ी केन्द्र में बघेलखण्ड के परंपरागत शिशु के जन्म पर गाये जाने वाले सोहर गीत के साथ गोद भराई कराई गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now