खाद्य सुरक्षा योजना के सभी हितग्राहियों का 7 दिन में ई केवाईसी कराएं – कलेक्टर

कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने जिला आपूर्ति अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा योजना के सभी हितग्राहियों का ई केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि मऊगंज जिले में खाद्य सुरक्षा योजना से लाभांवित एक लाख 49 हजार 131 हितग्राहियों का ई केवाईसी अभी शेष है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाएं। इन शिविरों में ई केवाईसी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहकर शेष बचे हितग्राहियों की ई केवाईसी करें। जो व्यक्ति शिविर में उपस्थित न हों उन्हें घर-घर जाकर ई केवाईसी कराएं। हितग्राहियों के ई केवाईसी का कार्य सात दिवस में पूरा करें। अभियान के दौरान राशनकार्ड में दर्ज मृत सदस्यों, स्थाई रूप से प्रवास करने वाले तथा डुप्लीकेट नामों को भी हटाने की भी कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने कहा है कि खाद्यान्न वितरण के लिए उचित मूल्य दुकान सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालित करें। इसके बाद सेल्समैन घर-घर जाकर ई केवाईसी कराएं। सभी सेल्समैनों को शेष बचे हितग्राहियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। एसडीएम ई केवाईसी के लिए लगाए जा रहे शिविरों की सतत मानीटरिंग करें तथा प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी सहायक आपूर्ति अधिकारी अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर आयोजित कराकर ई केवाईसी कराएं। हितग्राहियों की ई केवाईसी का कार्य एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से पूरा करें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now