बड़ी खबर : सनसनीखेज चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा

सतना जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने रावेंद्रनाथ श्रीवास्तव के घर में हुई सनसनीखेज चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवेष सिंह बघेल, और नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में दो आरोपियों, रितिक वंशकार और अजय वंशकार, को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लगभग 11 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण,1 लाख रुपये मूल्य की एक अपाची बाइक, नकदी, मोबाइल फोन सहित कुल 12 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र में दो, कोलगवाँ क्षेत्र में एक, और सिविल लाइन क्षेत्र में एक, इस प्रकार कुल चार चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस टीम के सदस्यों की सराहनीय भूमिका इस सफलता में महत्वपूर्ण रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now