जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रायपुर कर्चुलियान के रामसागर/मतहा तालाब में जल संरक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। तालाब की मेंड व भराव क्षेत्र की साफ-सफाई कर गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जल संरक्षण कार्य का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि तालाब में पानी के आवक वाले स्थलों को साफ कराकर सुगम बनायें ताकि तालाब में पानी एकत्र हो। यदि आवक स्थल में अतिक्रमण हो तो उसे हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान में जनभागीदारी आवश्यक है। लोगों को श्रमदान के लिये प्रेरित करें तथा जागरूकता अभियान चलाकर जल संरक्षण के प्रति आमजनों को आगे लायें। कलेक्टर ने कहा कि प्राचीन जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार व सुधार के कार्य सहित नवीन कार्य भी करायें जांय। हरियाली बढ़ाने के लिये अन्य उपाय किये जाने की बात कलेक्टर ने कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार विनय मूर्ति, सीईओ जनपद रायपुर कर्चुलियान संजय सिंह सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




