कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरण में लापरवाही बरतने पर प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा को कारण बताओ नोटिस दिया है। महाविद्यालय के विद्यार्थी सुमन प्रजापति के आवास सहायता के आवेदन पत्र का प्राचार्य द्वारा सत्यापन नहीं किया गया है। सत्यापन न होने के कारण आवास सहायता का भुगतान नहीं हो पा रहा है। यह प्रकरण सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज है। कलेक्टर ने आवास सहायता योजना के प्रकरण में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय को नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 193




