सूरज विकास समिति सेंगरवार ने शुरू किया जल गंगा संवर्धन अभियान में बोरी बंधान कार्यक्रम

दिनांक 30/03/2025 जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के शुभारंभ अवसर में जन अभियान परिषद रीवा, संभाग समन्वयक श्री प्रवीण पाठक जी ब्लॉक समन्वयक श्री अमित अवस्थी जी के मार्गदर्शन में सूरज विकास समिति सेंगरवार चाकघाट सचिव शिवा कांत पाण्डेय, अध्यक्ष अल्का द्विवेदी और तेजस्विनी महिला मंडल त्यौंथर अध्यक्ष ज्योति सिंह द्वारा आदर्श ग्राम सेंगरवार , सतपुरा में बघेडी नाला पर बोरी बंधान कार्यक्रम हुआ जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच अरुणोदय आदिवासी सचिव आशीष सिंह परामर्शदाता विवेक सिंह, पवन सिंह, रुक्मणि तिवारी, नीरज तिवारी, राजेश जी, बी एस डब्लू , एम एस डब्लू छात्र नितेश द्विवेदी, हर्ष केशवानी, तथा 50 की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now