सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योमों (एम.एस.एम.ई.) की कार्यशाला संपन्न

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योमों (एम.एस.एम.ई.) के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेजिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस स्कीम के अंतर्गत जिले के विभिन्न उद्योग संघों की भागीदारी के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया।

महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र जय प्रकाश तिवारी ने योजना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए भारत सरकार की रैम्प योजना के अंतर्गत जिले में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने जिले में इन्क्यबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए व जल्द ही वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के आयोजन की लिए निर्देशित किया। राजेश सरवटे विशेषज्ञ जेड ने जिले के उद्योगों को जेडसर्टिफाइड बनने की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के सरोज जेना ने योजना के महत्व होने वाले लाभों पर चर्चा की। जिले के विभिन्न उद्योग संचालकों ने सदस्यों से अपील की कि वे इन योजनाओं में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने उद्योगों को ज़ेड और लीन मैन्युफैक्चरिंगस्कीम और अन्य योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। कार्यशाला में उद्योग जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों व जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now