अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को कक्षा 6वीं में प्रवेश का अवसर

सीधी जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्था शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट में कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में  कक्षा 6वीं में 35 रिक्त सीटों के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र एमपी टॉस पोर्टल पर आनलाइन भरे जा रहे हैं। आनलाइन आवेदन 10 मार्च तक स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, जीवित बैंक खाता नंबर, कक्षा 5वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, प्रोफाइल पंजीयन, दो पासपोर्ट साइज की फोटो तथा स्थानांतरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना आवश्यक है। प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा प्रवेश परीक्षा आगामी 30 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय में आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 मार्च से परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड किये जा सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारियाँ कार्यालयीन समय में शासकीय उमावि चुरहट से प्राप्त की जा सकती हैं।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now