राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत खिलाई जा रही है फाइलेरिया की दवा

राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यकम अंतर्गत मऊगंज जिले के विकासखण्ड हनुमना में 10 फरवरी से व अन्य संस्थानों में बूथ बनाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा रहा है। विकासखण्ड हनुमना में 490 टीमों के 1077 दवा सेवको व सुपरवाइजरो की ड्यूटी लगाई गई है जो स्कूलों एवं संस्थाओं मे जाकर फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराने के साथ ही दवा सेवन से इंकार कर रहे लोंगों को दवा सेवन हेतु प्रेरित कर रहे हैं। अभी तक 58541 लोगो को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा चुका है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 15 फरवरी से टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को दवाओं का सेवन कराया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु ब्लाक स्तर से मानिटिंरिग सुपरवीजन दल व रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है। जिला प्रशासन मऊगंज द्वारा समस्त हनुमना वासियों से अपील की गई है कि शासन द्वारा खिलाई जाने वाली यह दवा पूर्णतः सुरक्षित व असर कारक है। अतः सभी लोगों फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर अपना व अपने परिवार जनो को फाईलेरिया बीमारी से सुरक्षित रखते हुए फाईलेरिया मुक्त हनुमना में सहयोग प्रदान करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now