खाद को लेकर मचा है बबाल, कई दिनों से चक्कर काट रहे किसान – लगाया कलाबाजारी का आरोप

चाकघाट। विपणन संघ के चाकघाट खाद वितरण केंद्र में हो रही भारी अनियमिता के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पदस्थ है प्रभारी अधिकारी एवं उनके सहयोगियों द्वारा किसानों को न तो सही जानकारी दी जाती और न ही यूरिया खाद वितरण के बारे में पूरे तौर तरीके बताए जा रहे हैं। यहां गोदाम के पास उपस्थित लोगों ने बताया कि वे चार- चार, पांच- पांच दिनों से यहां आते हैं और खाली हाथ वापस लौट जाते हैं। यहां पर तैनात कर्मचारी पहले पंजीयन करते हैं पंजीयन यदि शुक्रवार को हुआ है तो शनिवार रविवार को छुट्टी के नाम पर खाद वितरण बंद रहता है सोमवार को जाने पर आधार कार्ड ऋण पुस्तिका आदि की मांग की जाती है। पहले से यह नहीं बताया जाता की खाद लेने के लिए किसानों को कौन-कौन सी आवश्यकता पूरी करनी होगी न तो वितरण केंद्र पर कोई सूचना पटल पर सूचना दी गई है और न ही शनिवार रविवार को खाद वितरण न होने की बात कही गई है। किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्र से खाद की कलाबाजारी हो रही है। खाद वितरण केंद्र पर भारी संख्या में महिलाएं भी खाद के लिए इकट्ठी हैं किंतु वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था है और न हीं प्रशाधन आदि की कोई व्यवस्था है।

समय पर खाद न मिलने के कारण किसानों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। खाद वितरण केंद्र पर किसान की भीड़ लगी हुई है और वे परेशान है कि गेहूं आदि की फसल में सिंचाई के बाद खेतों में यूरिया खाद डालने के लिए जरूरत हैं। लेकिन कई कई दिनों तक गोदाम में चक्कर लगाने के बावजूद भी उनको खाद नहीं मिल पा रहा है। त्योंथर क्षेत्र की सेवा सहकारी समितियां में के माध्यम से खाद वितरण की व्यवस्था है किंतु उन स्थानों से उन्हीं किसानों को खाद दिया जाता है जो ऋण के रूप में खाद प्राप्त करते हैं नगद राशि देकर खाद्य प्रदान करने की कोई व्यवस्था सेवा सहकारी समितियां में नहीं है यदि जिला प्रशासन द्वारा गांव में स्थापित सेवा सहकारी समिति के माध्यम से नगद राशि लेकर खाद वितरण की व्यवस्था कर दी जाए तथा किसानों की समस्या को देखते हुए शनिवार रविवार को भी खाद का वितरण कराया जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।   (रामलखन गुप्त)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now