टीम इंडिया सेमीफाइनल में ढेर : पावर-प्ले में बेहद धीमी बैटिंग, बेजान और बेरंग बॉलिंग


अंतर्राष्ट्रीय। टीम इंडिया के शेर, सेमीफाइनल में ढेर – रोहित 9 ओवर खेलकर भी फेल

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए बटलर ने 80 रन की नाबाद और हेल्स ने 86 रन की नॉट आउट पारी खेली।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी और भारत को बैटिंग करनी पड़ी। भारत ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली इस इनिंग के हीरो रहे। पंड्या ने 33 बॉल पर 63 और विराट ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। IPL में धूम-धड़ाके वाला खेल दिखाने वाले भारतीय सितारे इस पूरे मैच में बुझे नजर आए।

भारतीय टीम में 4 खिलाड़ियों का दिखा दम , बाकियों ने……

टीम इंडिया ने आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन खेल प्रेमींयों की माने तो अधिकतर खिलाड़ियों की प्रतिभा कहीं गायब दिखी। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की थी। और उसने अपने पहले मैच में ही बेहद  रोमांचक मुकाबले में प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को धूल छठा दी थी। यहाँ तक की सुपर-12 में भी टीम इंडिया ने अच्छा खेल दिखाया और सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही भारत को हार मिली। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई।

अगर एक नजर डालें तो मिलेगा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जहां अपने बल्ले से कमाल दिखाया तो वहीं अर्शदीप सिंह ने अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाजों के परेशान किया। और तीनों के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ सका तो वो थे ऑल राउंटर हार्दिक पंड्या। हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। और बाकी के खिलाड़ियों ने सिर्फ निराश किया।

एक नजर

कोहली ने इस टूर्नामेंट के छह मैचों में 296 रन , सूर्य कुमार ने छह मैचों में 239 रन वहीं अर्शदीप ने छह मैचों में 10 विकेट लिए। साथ ही हार्दिक पंड्या ने 128 रन बनाने के साथ आठ विकेट भी अपने नाम किये हैं।

भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन रहे विफल

भुवनेश्वर कुल छह मैच खेले लेकिन विकेट सिर्फ चार लिए
रविचंद्रन अश्विन छह मैचों में छह विकेट ही ले पाए

रोहित और टीम मैनेजेमेंट ने विकेटों के लिए संघर्ष करने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विकेट टेकर युजवेंद्र चहल पर तरजीह दी लेकिन अश्विन ने भी निराश किया।

कप्तान और उपकप्तान भी रहे विफल
जानकारों की माने तो कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में बतौर कप्तान बुरी तरह से फेल हुए हैं। इस टूर्नामेंट में कप्तान ने सिर्फ एक अर्धशतक जमाया वो भी नेदरलैंड्स के खिलाफ, इसके अलावा कप्तान हर बड़े मैच में असफल रहे। फिर चाहे बात पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका मैच की हो या सेमीफाइनल मैच की। कप्तान ने छह मैचों में महज 116 रन ही बना पाए।
कप्तान का जो हाल रहा वही उप-कप्तान केएल राहुल का भी रहा। केएल राहुल ने जरूर इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक जमाए लेकिन वह बड़े मैचों में फेल रहे। राहुल ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे, लेकिन सेमीफाइनल में वह पांच रन से आगे नहीं जा सके। राहुल छह मैचों में सिर्फ 128 रन में ठहर गए।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।