तस्कर को पकड़ने गई पुलिस की बढ़ गई मुसीबत

रीवा,मप्र। नईगढ़ी थाना क्षेत्र के महेवा गांव में तस्कर पर गर्म पानी गिरने से मामला उल्टा पड़ा

रीवा जिले में एक तस्कर पर कच्ची शराब की भट्टी का खौलता पानी गिरने से हालत बिगड़ गई। 
पुलिस ने आनन फानन में नशे के कारोबारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ 
चिकित्सकों ने पीड़ित की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्रा​थमिक उपचार देकर संजय गांधी ​अस्पताल 
रेफर कर दिया। फिलहाल शराब तस्कर को बर्न यूनिट में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। ये 
घटना नईगढ़ी थाना अंतर्गत महेबा गांव में बुधवार की सुबह 7.30 बजे हुई थी।



पुलिस के अनुसार

नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के अनुसार - दिनेश साकेत 35 वर्ष निवासी महेबा के​ खिलाफ 
एक मुखबिर ने कच्ची शराब बनाने की जानकारी दी थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल 
छापामार कार्रवाई के लिए निकल गया। लेकिन जैसे ही गांव में दबिश दी, वैसे ही तस्कर दिनेश साकेत 
को भनक लग गई। जिसके बाद गिरफ़्तारी से बचने के लिए कई हथकंडे अपनाते हुए अपनी पत्नी से 
कहा कि बाहर से ताला बंदकर दो और पुलिस आए तो बोल देना मैं घर में कोई नहीं हूँ। जिससे पुलिस 
लौट जाएगी और मैं बच जाऊंगा।

तस्कर ने अंदर जल रही थी भट्टी को बुझाने की क़ोशिश की और 

तस्कर ने पुलिस के डर से घर के अंदर जल रही कच्ची शराब की भट्टी को जल्दबाजी में बुझाने लगा 
और इसी बीच भट्टी की चिमनी गिर गई। जिसकी वजह से खौलता हुआ पानी तस्कर दिनेश साकेत के 
ऊपर गिर गया जिसकी वजह से उसके हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद दिनेश चीखने लगा 
तो पत्नी तक आवाज पहुंची और वो दौड़ते हुए अंदर आई। तब अंदर से तस्कर के रोने की आवाज 
आई। उसने कहा कि जल्दी दरवाजा खोलो। मैं जल गया हूं। बाहर आया तो वह बुरी तरह झुलस चुका था।

तस्कर को लेकर पुलिस पहुंची अस्पताल

पुलिस की छापामार कार्रवाई में तस्कर के झुलसने की बात सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। जैसे ही 
थाना प्रभारी ने पुलिस के आला-अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी, वरिष्ठ अधिकारियों ने
पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। जिसके बाद आनन-फानन में नईगढ़ी अस्पताल ले 
जाया गया। लेकिन हालत को नाजुक देख डॉक्टरों ने रीवा के एसजीएमएच रेफर कर दिया।

पुलिस का दावा है कि दिनेश साकेत पुराना शराब तस्कर है। उसके खिलाफ कई मामले नईगढ़ी थाने में दर्ज है। 
हाल ही में कुछ दिनों पहले पुलिस व आबकारी अमले ने आरोपी का भारी मात्रा में महुआ लाहन नष्ट कराया था। 
लेकिन तस्कर ने महज 15 दिन में ही फिर से शराब की भट्टी लगाने लगा था। लेकिन इस बार उसकी होशियारी 
उसी पर भारी पड़ गई।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now