तीर्थ यात्रियों को सहायता देने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में तीन फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान तथा विशेष पर्व स्नान किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 4 स्थानों पर यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इन स्थानों पर अधिकारियों के दल तैनात किए गए हैं। तैनात अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्य शुरू कर दिया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि चाकघाट में रैनबसेरे में अधिकारियों का दल पहुंच गया है। यहाँ स्थिति सामान्य है। वाहनों का सामान्य रूप से आवागमन हो रहा है। यात्रियों के ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह, परियोजना अधिकारी शिव सोनी तथा अन्य अधिकारी मौके पर तैनात हैं। इन्हें सहयोग देने के लिए नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। बेला चेक प्वाइंट पर तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, उप संचालक कृषि यपूी बागरी तथा अन्य अधिकारी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।

अपर कलेक्टर ने बताया कि गंगेव में श्रीयुत महाविद्यालय में कैंप शुरू कर दिया गया है। यहाँ एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को भोजन कराया। जोगिनहाई टोल प्लाजा में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी तैनात हैं। अभी सभी स्थानों पर स्थितियाँ सामान्य हैं। वाहनों का आवागमन सुगमता से हो रहा है। पुलिस अधिकारी और सुरक्षा कर्मी भी सभी स्थानों पर तैनात हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now