बीईओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, एरियर्स के बदले मांग रहा था 50% कमीशन

मऊगंज में लोकायुक्त टीम ने बीईओ कार्यालय मऊगंज के प्रभारी अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी ने सेवानिवृत्त शिक्षक के एरियर्स और अर्जित अवकाश भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया। जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बीईओ कार्यालय मऊगंज में पदस्थ राजाराम गुप्ता उनके 12.7 लाख रुपये के एरियर्स और अर्जित अवकाश की राशि जारी करने के बदले कुल राशि का 50 प्रतिशत यानी 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। आरोपी ने जमानत के तौर पर 25,000 रुपये बैंक खाते में जमा करवाए और शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये नकद और 5.4 लाख रुपये का चेक भी ले लिया।

लोकायुक्त ने किया ट्रैप
लोकायुक्त रीवा संभाग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने शिकायत की जांच कराई, जो सही पाई गई। इसके बाद डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी राजाराम गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now