रीवा,मप्र। अधिक दरों पर उर्वरक बेचने पर होगी कार्यवाही – उप संचालक कृषि
किसानों को रबी फसल की बोनी के लिए सहकारी समितियों तथा निजी विक्रेताओं के माध्यम से उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। सुव्यवस्थित उर्वरक वितरण के लिए सभी विकासखण्डों में निगरानी दल तैनात किए गए हैं। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक उर्वरक के लिए बिक्री दर निर्धारित की गई है।
- यूरिया के लिए 266 रुपए 50 पैसे प्रति बैग
- डीएपी के लिए 1350 रुपए प्रति बैग
- पोटाश के लिए 1000 रुपए प्रति बैग
- एनपीके के लिए 1450 रुपए प्रति बैग
- इफको एवं अन्य कंपनियों के लिए 1470 रुपए प्रति बैग
- एनपीके के लिए 1475 रुपए प्रति बैग
- एसएसपी सिंगल सुपर फास्फेट (पाउडर) 274 रुपए प्रति बैग
- दानेदार एसएसपी 304 रुपए 50 पैसे प्रति बैग
- अमोनियम फास्फेट सल्फेट 1225 रुपए प्रति बैग
यह जानकारी जनसम्पर्क रीवा के माध्यम से आज जारी की गई है।
यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक राशि की मांग करता है तो किसान निगरानी दल अथवा कृषि विस्तार अधिकारी को तत्काल इसकी सूचना दें। अधिक दरों पर उर्वरक की बिक्री करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दरों से अधिक राशि की मांग करता है तो किसान उप संचालक कृषि के मोबाइल नम्बर 9630720097 पर इसकी सूचना दें।
सूचना : विंध्य अलर्ट मीडिया देश भर से नियुक्ति शुरू कर चुकी है। आप भी अपने जिले तहसील के लिए अप्लाई कर सकते हैं click here