विशेष राजस्व शिविरों में दर्ज किए जा रहे राजस्व प्रकरण

जिले की सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजनता से सीमांकन, अविवादित नामांतरण तथा अन्य राजस्व कार्यों के प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। राजस्व महाभियान में बी-1 के वाचन के बाद प्राप्त फौती नामांतरण के प्रकरण भी शिविरों में दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही किसान सम्मान निधि के प्रकरणों में आधार सीडिंग तथा ई केवाईसी में कमी को इन शिविरों में पूरा कराया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रियाएं भी शिविर में पूरी की जा रही हैं। सभी एसडीएम और तहसीलदार इन शिविरों में शामिल होकर आमजनता के प्रकरणों पर सुनवाई कर रहे हैं। एसडीएम जवा पीयूष भट्ट ने ग्राम चौखण्डी में शिविर का निरीक्षण किया तथा ग्राम खोहा में आयोजित जनकल्याण शिविर में शामिल हुए।

विशेष राजस्व शिविर में प्रभारी नायब तहसीलदार सूरा राजीव शुक्ला ने ग्राम पंचायत कठेरी तथा अधीक्षक भू अभिलेख लालन सिंह ने रायपुर कर्चुलियान तहसील की ग्राम बुड़वा में आयोजित शिविर में भाग लिया। गुढ़ तहसील की ग्राम पंचायत पांती, ग्राम मोहरबा तथा ग्राम जोगिनहाई में आयोजित शिविरों में भी राजस्व अधिकारियों ने भागीदारी निभाई। नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने नगर निगम के वार्ड क्रमांक 45 कुठुलिया में प्रकरणों की सुनवाई की। ग्राम जोगिनहाई में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने किसानों को किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी के संबंध में समझाइश दी। नायब तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा ने ग्राम बरेही में राजस्व शिविर में भाग लिया तथा माध्यमिक शाला एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बरेही का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा ने ग्राम कचूर तथा धौचट में लगाए गए शिविर में प्रकरणों की सुनवाई की।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now