मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में आज 14 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन भरवाकर उन्हें हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि 28 दिसम्बर को रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में बंजारी और हरदुआ तथा अनुभाग हुजूर में कचूर एवं गढ़वा में शिविर लगेंगे। अनुभाग जवा में ग्राम पंचायत चौर तथा बसरेही तथा अनुभाग मनगवां में सूरा, तिवनी और सहेवा में शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह अनुभाग त्योंथर में ग्राम पंचायत को झोटिया और चन्द्रपुर तथा अनुभाग सिरमौर में मझिगवां (बैकुण्ठपुर), नदना डिहिया तथा माड़ौ में शिविर लगाये जायेंगे। आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की गई है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now